Imlie फेम Sumbul Touqeer की वायरल हो रही हैं तस्वीरें, इस कारण से रील लाइफ में भी एक जांबाज हैं एक्ट्रेस

Prabhat khabar Digital

logo_app

अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर खान टीवी शो ‛इमली’ में एक दमदार किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं

| instagram

logo_app

सुम्बुल को फिल्म ‛आर्टिकल 15’ में निभाए गए किरदार के लिए जाना जाता है

| instagram

logo_app

कुछ बड़ा कर दिखाने के अपने पिता के सपने को साकार करने वाली सुम्बुल तौकीर खान ने अपने जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें बताते हुए न सिर्फ दर्शकों को बल्कि अपने फैन्स को भी इंस्पायर किया है

| instagram

सुम्बुल को फिल्म ‛आर्टिकल 15’ में आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर किया था, इमली शो शुरू होने से पहले एक्टर ने उनके बेस्ट विशेज भी दिया था

| instagram

सुम्बुल ने एक बार बताया था कि जब वो 6 साल की थी तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया, हालांकि जीवन अलग जरूर हो गया था पर कठिन नहीं था, क्योंकि वो अपने पिता से बहुत प्यार करती थी

| instagram

सुम्बुल का कहना है कि उन्होंने एक बार अपने पिता के लिए एक सही पत्नी खोजने की कोशिश की थी

| instagram

इमली न सिर्फ अपने रील लाइफ में बल्कि रियल लाइफ में भी एक जांबाज हैं

| instagram