Income Tax Free Countries: इन देशों में नहीं लगता इनकम टैक्स, फिर भी पैसे की नहीं है कमी

Prabhat Khabar Digital Desk

ब्रुनेई एक दक्षिण पूर्व एशियाई देश है जहां व्यक्तियों को इनकम टैक्स भुगतान नहीं करना पड़ता है.

ब्रुनेई | सोशल मीडिया.

कुवैत अरबी सागर के किनारे स्थित एक अरब देश है जहां व्यक्तियों को इनकम टैक्स नहीं भुगतान करना पड़ता है.

कुवैत | सोशल मीडिया.

बरहीन खाड़ी देश है. यहां बड़ी संख्या में भारत से भी कामगार जाकर काम करते हैं. इस देश की सरकार व्यक्तिगत या संस्थान से टैक्स नहीं लेती है.

बहरीन | सोशल मीडिया.

यूनाइटेड अरब अमीरात एक प्रमुख खाड़ी देश है. इस देश की आय तेल के निर्यात से होती है. यहां के व्यक्तियों को इनकम टैक्स नहीं भुगतान करना पड़ता है.

UAE | सोशल मीडिया.

 फ्रांस और इटली के बीच स्थित मोनैको दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है. इसका मुख्य कस्बा मॉन्टे कार्लो है. इस देश में लोगों से टैक्स नहीं लिया जाता है. 

Manaco | सोशल मीडिया.

यह कारिबियन समुद्र के पूर्वी हिस्से में स्थित द्वीपीय राज्य है जहां इनकम टैक्स नहीं भुगतान करना पड़ता है.

Saint Kitts and Nevis | सोशल मीडिया.

सोमालिया का एक हिस्सा जिसे सोमालिलैंड के नाम से भी जाना जाता है, भी इनकम टैक्स नहीं लेता है.

सोमालिया. | सोशल मीडिया.

मालदीव्स एक समुद्री द्वीप राज्य है जहां इनकम टैक्स नहीं भुगतान करना पड़ता है. इस देश को मुख्य रुप से पर्यटन से पैसा मिलता है.

Maldives | सोशल मीडिया.