बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट एक लोकप्रिय निवेश है. इसमें जमा राशि पर बैंकों के द्वारा एक फिक्स्ड रेट ऑफ इंट्रेस्ट दिया जाता है.
Bank FD | File
मगर, क्या आप जानते हैं कि आपके फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज की रकम पर भी इनकम टैक्स लग सकता है.
bank FD | File
फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज की रकम अगर 40 हजार रुपये से ज्यादा है तो 10 प्रतिशत टैक्स कटेगा.
Bank FD | File
आप इस टैक्स को बचाने के लिए कई उपाय कर सकते हैं. इससे आपका पैसा बच जाएगा.
Bank FD | File
अगर आपकी पूरी साल की आय 5 लाख रु. से कम है, तो आप फॉर्म 15G/15H जमा कर सकते हैं. जिससे बैंक कोई TDS ना काटे क्योंकि आपकी आय टैक्स के दायरे में नहीं आती है.
Bank FD | File
आप अपने FD बैंक की जगह डाक घर में खोलें. डाक घर के फिक्स्ड डिपॉजिट्स में कोई TDS नहीं कटता है.
Bank FD | File
एफडी को एक व्यक्ति के नाम पर रखने के बजाये. इसे अपने परिवार के अलग-अलग लोगों के नाम पर रखें.
Bank FD | File