भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार को कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं के कारण रद्द कर दिया गया.
| फोटो - ट्वीटर
रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड पॉजिटिव पाये जाने के बाद खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा रहा था. जिसके कारण मैच रद्द कर दिया गया.
| फोटो - ट्वीटर
BCCI ने इसीबी को बताया कि कोविड-19 की आशंका को लेकर हमारे खिलाड़ी मैच नहीं खेलना चाहते हैं. बोर्ड खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर परेशान है.
IND vs ENG | फोटो - ट्वीटर
टेस्ट सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक ने 'स्काई स्पोर्ट्स' को बताया कि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आज रात 2.30 बजे तक जगे रहे. वे असमंजस में थे. उन्हें पता नहीं था कि मैच होगा या नहीं.
IND vs ENG | फोटो - ट्वीटर
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जब से मालूम पड़ा है कि उनके फिजियो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं उसके बाद से वे होटल के रूम से बाहर नहीं निकले हैं. उन्हें रूम में ही रहने को कहा गया है.
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि कुछ खिलाड़ियों ने भी टेस्ट खेलने को लेकर चिंता जाहिर की थी. इंडिया की पूरी टीम की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.
IND vs ENG | फोटो - ट्वीटर
बता दें कि शुक्रवार को रद्द हुए इस टेस्ट मैच को भविष्य में जोड़ा जा सकता है. मैनचेस्टर टेस्ट के अब अगले साल इंग्लैंड दौरे पर होने की उम्मीद है.
IND vs ENG | फोटो - ट्वीटर