India tour of England 2021 : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. लॉर्ड्स टेस्ट में 151 रन की धमाकेदार जीत के बाद बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया को हेडिंग्ले टेस्ट में पारी और 76 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
पांच मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. चौथा टेस्ट ओवल में होना है. दोनों टीमों की कोशिश होगी चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की.
ओवल का मैदान टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा है. यहां भारत को पिछले 50 साल से टेस्ट मैच में जीत नहीं मिली है. जबकि इंग्लैंड का रिकॉर्ड यहां बेहतरीन रहा है.
ओवल में भारत के खिलाफ इंग्लैंड 2011 के बाद लगातार टेस्ट जीत रहा है. 2011 में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 8 रन से हराया था, तो 2014 में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 244 रन से हराया था. जबकि 2018 में अंग्रेजों ने भारत को 118 रन से हराया था.
ओवल में भारत ने एक मात्र टेस्ट 1971 में जीता था. अगस्त 19 से 24 के बीच खेले गये टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था. अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत आखिरी बार इंग्लैंड को ओवल में हराया था.
उस मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 355 रन बनाये थे. जवाब में भारत की पहली पारी 284 रन पर ही सिमट गयी. उसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की 101 रन पर ही ढेर हो गयी और इस तरह भारत ने 174 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.