हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी कंपनी इंडिजीन लिमिटेड के शेयर 452 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 46 प्रतिशत उछाल के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए.
बीएसई पर शेयर इश्यू प्राइस से 45.95 फीसदी के उछाल के साथ 659.70 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ.
एनएसई पर इसने 44.91 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 655 रुपये पर कारोबार शुरू किया.
इंडिजीन के आईपीओ को बुधवार को बोली के अंतिम दिन 69.71 गुना अभिदान मिला. इश्यू का मूल्य दायरा 430-452 रुपये प्रति शेयर था.
नए शेयरों की बिक्री से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने, अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.