क्या आप 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं ? यदि इसका जवाब हां है तो आगे की खबर पढ़कर आपको हैरानी हो सकती है.
Independence Day 2021 | pti
जी हां...देश में एक ऐसी जगह है जहां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा चुका है. आप यह जानकर आश्चर्य में पड़ सकते हैं.
Independence Day 2021 | pti
दरअसल, मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में आजादी का सालाना पर्व इस तारीख से आठ दिन पहले ही गत शनिवार को मना लिया गया है.
Independence Day 2021 | pti
इंदौर से लगभग 250 किलोमीटर दूर मंदसौर में शिवना नदी के किनारे स्थित इस प्राचीन शिव मंदिर में स्वतंत्रता दिवस हिन्दू पंचांग के आधार पर मनाया जाता है. यह अनूठी परंपरा पिछले 36 साल से चली आ रही है.
Independence Day 2021 | pti
पशुपतिनाथ मन्दिर के पुरोहितों और यजमानों की संस्था ‘ज्योतिष एवं कर्मकांड परिषद' के अध्यक्ष उमेश जोशी ने ‘‘पीटीआई-भाषा'' को बताया कि देश 15 अगस्त 1947 को जब अंग्रेजी राज से आजाद हुआ, तब हिंदू पंचांग के मुताबिक श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी थी. इसलिए पशुपतिनाथ मन्दिर में हर साल इसी तिथि के अनुसार विशेष पूजा-पाठ कर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.
Independence Day 2021 | pti
उमेश जोशी ने बताया कि इस बार श्रावण कृष्ण चतुर्दशी 7 अगस्त (शनिवार) पड़ी और हमने अपनी परंपरा के अनुसार पशुपतिनाथ मन्दिर में स्वतंत्रता दिवस मनाया.
Independence Day 2021 | pti
हालांकि, कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर इस अवसर पर केवल पांच पुरोहितों को बुलाया गया जिन्होंने अष्टमुखी शिवलिंग का विशेष श्रृंगार कर पूजा की.
Independence Day 2021 | pti
जोशी ने बताया कि पशुपतिनाथ मंदिर में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान दूर्वा (पूजा में इस्तेमाल होने वाली खास तरह की घास) के जल से शिवलिंग का अभिषेक किया गया और देश की समृद्धि तथा सुरक्षा की प्रार्थना की गई.
Independence Day 2021 | pti
उमेश जोशी ने बताया कि मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में श्रावण कृष्ण चतुर्दशी को स्वतंत्रता दिवस मनाने की परंपरा वर्ष 1985 से जारी है.
Independence Day 2021 | pti