Independence day 2023 : जलेबी का कोई जोड़ नहीं, आजादी के जश्न पर घर पर बनाइए ये मिठाई

Meenakshi Rai

जलेबी पारंपरिक भारतीय मिठाई है. जो तेल में तली जाती है और चाशनी में डुबाकर सर्व की जाती है. क्रिस्पी और टेस्टी जलेबी बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है. मौका आजादी के जश्न का है तो इस बार घर में ही ऐसे बनाएं जलेबी.

घर पर बनाएं स्वादिष्ट जलेबी | unsplash

इसके लिए सामग्री है - मैदा आधा कप, बेसन 1 चम्मच, इलायची पाउडर - आधा चम्मच ,बेकिंग पाउडर आधा चम्मच , ताजी दही एक कप , चीनी 1 कप, कच्चा दूध 1 टेबल स्पून, खानेवाला पीला रंग 5-6 बूंद, केसर 5-6 रेशा और तलने के लिए घी या रिफाइंड ऑयल

घर पर बनाएं स्वादिष्ट जलेबी | unsplash

मैदा और बेसन को छान कर उसमें बेकिंग पाउडर, इलायची पाउडर, दही और कुछ बूंदें खानेवाला पीला रंग मिलाएं. पानी की सहायता से गाढ़ा घोल बनाएं. मिश्रण को खूब फेंटे. फिर आधे घंटे के लिए ढंक कर रख दें.

घर पर बनाएं स्वादिष्ट जलेबी | unsplash

चाशनी बनाने के लिए 2 कप चीनी और 2 कप पानी और आधा चम्मच इलायची पाउडर डालकर उबाल कर एक तार चाशनी बना लें .

घर पर बनाएं स्वादिष्ट जलेबी | unsplash

फेंटे हुए मिश्रण को एक प्लास्टिक के पैकेट या सूती कपड़े में डालकर उसे हाथों से प्रेस करके जलेबी का आकार देते हुए गर्म तेल में छान लें. दोनों तरफ से अच्छी तरह से सेंकने के बाद जलेबी को चाशनी में डालें और थोड़ी देर तक छोड़ दें.

घर पर बनाएं स्वादिष्ट जलेबी | unsplash

जलेबी को चाशनी से निकालकर प्लेट में रखें और उन्हें ठंडा होने दें. जलेबी तैयार हैं! आप उन्हें गरमा गरम सर्व कर सकते हैं.

घर पर बनाएं स्वादिष्ट जलेबी | unsplash

सेहत के लिए फायदेमंद सलाद कहीं ना कर दे नुकसान, जानिए क्या बरतें सावधानी

कुरकुरी रसभरी जलेबी | unsplash