पर्थ में टीम इंडिया की रिकॉर्ड जीत. Photos में देखें यादगार पल

Author: Anant N Shukla

25/November/2024

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच  पर्थ में खेला गया. टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद उतरी थी

ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर कभी नहीं हारा था. 2018 में भारत को हराने से हुई थी  जीत की शुरुआत.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया 150 रन पर  धराशायी हो गई.

भारतीय गेंदबाजों ने भी ईंट का जवाब पत्थर से दिया. ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ही ढेर कर दिया.

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त वापसी की.  यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक बनाया.

17 महीने की खामोशी  ऑस्ट्रेलिया में टूटी.  विराट ने 143 गेंद में 100 रन बनाए.

भारतीय बल्लेबाजों के विकेट के लिए तरसा ऑस्ट्रेलिया.  भारत ने 487 रन बनाकर  पारी घोषित की.

नीतीश कुमार रेड़्डी का  यह पदार्पण टेस्ट रहा. पहली पारी में नीतीश ने  आवश्यक 41 रन बनाए.

दिल्ली के हर्षित राणा ने भी इस मैच में अपना डेब्यू किया.  राणा ने इस मैच में कुल 4 विकेट लिए.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 238 रन पर ऑलआउट कर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ भारत WTC में वापस शीर्ष पर आ गया है.

Next Story: IPL Mega Auction: ‘झारखंड के गेल’ की मुंबई में वापसी, एकमात्र आदिवासी खिलाड़ी का ऋषभ पंत की तरह हुआ था एक्सीडेंट 

Tooltip