पेले को टक्कर देने वाले भारत के महान फुटबॉलर मोहम्मद हबीब का 74 साल की उम्र में निधन

Sanjeet Kumar

Mohammed Habib Passed Away: सत्तर के दशक के भारत के महान फुटबॉलर और पेले की न्यूयॉर्क कोस्मोस के खिलाफ मोहन बागान के लिये गोल करने वाले मोहम्मद हबीब का मंगलवार को निधन हो गया.

मोहम्मद हबीब | Twitter

Mohammed Habib Passed Away

वह 74 वर्ष के थे. भूलने की बीमारी और पार्किंसन से जूझ रहे हबीब ने अपने शहर हैदराबाद में अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं.

मोहम्मद हबीब | Twitter

बैंकाक में 1970 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हबीब ने मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के लिये खेला था.

मोहम्मद हबीब | Twitter

बाद में वह टाटा फुटबॉल अकादमी के कोच भी रहे. 17 जुलाई 1949 को जन्मे भारत के पूर्व कप्तान ने देश के लिये 35 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 11 गोल किये.

मोहम्मद हबीब | Twitter

हबीब ने 1977 में ईडन गार्डन पर बारिश के बीच पेले के कोस्मोस क्लब के खिलाफ गोल किया था.

मोहम्मद हबीब | Twitter

उस टीम में पेले, कार्लोस अलबर्टो, जॉर्जियो सी जैसे धुरंधर थे. वह मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था. मैच के बाद पेले ने उनकी तारीफ भी की थी.

मोहम्मद हबीब | Twitter

हबीब ने 1975 तक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेला. उन्होंने हल्दिया में भारतीय फुटबॉल संघ अकादमी के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया. उन्हें खेल में उनके योगदान के लिये अर्जुन पुरस्कार भी दिया गया.

मोहम्मद हबीब | Twitter