इंडियन आइडल 12 की कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल ने सुरीली आवाज से जजों के साथ-साथ मेहमानों को भी मंत्रमुग्ध किया है.
इंडियन आइडल 12 का फिनाले करीब है और अरुणिता जीत की एक अहम दावेदार हैं. ऐसे में लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं.
अरुणिता कांजीलाल का जन्म 18 जनवरी 2003 को हुआ था. वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहनेवाली हैं.
अरुणिता कांजीलाल के पिता का नाम अवनी भूषण कांजीलाल है जो पेशे से प्रोफेसर हैं. मां का नाम शरबानी कांजीलाल है जो गृहिणी हैं.
वो 8 साल की उम्र से गाना गाना सीख रही हैं. उनकी मां भी गाती हैं.
उन्होंने साल 2013 में अरुणिता कांजीलाल ने जी बांग्ला के रियलिटी शो सारेगामापा में हिस्सा लिया था. वो इसकी विजेता रही थीं.
शुरुआत से ही अरुणिता कांजीलाल और शो के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन का नाम जोड़ा जा रहा है. दोनों अच्छे दोस्त हैं.
इंडियन आइडल 12 के जज हिमेश रेशमिया ने अरुणिता को अपनी एलबम में गाने का मौका दिया है. शो में आने के बाद अरुणिता कांजीलाल की फैन फ्लोविंग भी जबरदस्त है. इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं.