Infinix ZeroBook Ultra इस दिन भारत में होगा लॉन्च, मिलेंगे कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ AI के दमदार पावर

Infinix Note 40 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के ठीक बाद होगा कंपनी ने AI पावर्ड PC लाॉन्च करने की घोषणा कर दी है. 

यह लैपटॉप जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और Intel AI बूस्ट तकनीक से लैस होगा.

Infinix ZeroBook Ultra के स्पेसिफिकेशन -  

Infinix ZeroBook Ultra AI PC में 15.6 इंच का फुल-HD डिस्प्ले होने की उम्मीद है. 

ऑडियो के लिए DTS साउंड प्रोसेसिंग तकनीक के सपोर्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप को स्पोर्ट करेगा.

लैपटॉप में इंटेल कोर अल्ट्रा प्रॉसेसर होगा. 

इसमें 32GB DDR5 RAM और 1TB तक SSD स्टोरेज होने की उम्मीद है. 

Infinix का कहना है कि ZeroBook Ultra में एक ओवरबूस्ट स्विच भी होगा जो लैपटॉप के परफॉर्मेंस को बढ़ाएगा.

इनफिनिक्स जीरोबुक अल्ट्रा में 70Wh की बैटरी होने की उम्मीद है जो 100W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. 

हालांकि इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि यह लैपटॉप सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.