Pink Blob

कर्ज चुकाने के लिए आइनॉक्स विंड एनर्जी ने बेच डाली हिस्सेदारी

Pink Blob

पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता आईनॉक्स विंड एनर्जी ने आईनॉक्सजीएफएल ग्रुप की सहयोगी कंपनी आईनॉक्स विंड लिमिटेड के शेयर बेचकर 900 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Pink Blob

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, यह आईनॉक्स विंड लिमिटेड में बाहरी कर्ज को पूरी तरह से चुकाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

Pink Blob

आईनॉक्स विंड भारत की अग्रणी पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता है, जबकि आईनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड (आईडब्ल्यूईएल) आईनॉक्स विंड लिमिटेड के प्रवर्तकों में से एक है.

Pink Blob

जुटाई गई रकम का इस्तेमाल आईनॉक्स विंड के कर्ज को कम करने तथा कंपनी की कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इससे इसका बही-खाता मजबूत हो सकेगा.

Pink Blob

आईडब्ल्यूईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह लेनदेन शेयर बाजार में लेनदेन के जरिये पूरा किया गया है. इसमें कई प्रमुख संस्थागत निवेशकों ने हिस्सा लिया.

Pink Blob

आईनॉक्स विंड का नेट बाहरी ब्याज कर्ज 31 मार्च, 2024 तक 655 करोड़ रुपये था.