इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने इंडिगो में दो फीसदी हिस्सेदारी बेची

इंटरग्लोब एविएशन की प्रवर्तक इकाई इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को खुले बाजार के लेनदेन के जरिये एयरलाइन में दो फीसदी हिस्सेदारी 3,367 करोड़ रुपये में बेच दी.

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने 77,19,573 इक्विटी शेयर बेचे, जो इंडिगो ब्रांड एयरलाइन का संचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन में 1.99 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.

इन शेयरों को 4,362.04 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 3,367.31 करोड़ रुपये बैठता है.

हिस्सेदारी बिक्री के बाद कंपनी में इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज की शेयरधारिता 37.75 फीसदी से घटकर 35.76 फीसदी रह गई.

इस बीच, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने 31.23 लाख शेयर खरीदे, जो इंटरग्लोब एविएशन में 0.81 फीसदी हिस्सेदारी है.