Technology

May 8, 2024

Apple iPad Air और iPad Pro लॉन्च, 13 इंच की बड़ी स्क्रीन और सबसे पतला डिजाइन

Apple Let Loose इवेंट में दो नये टैबलेट iPad Air 2024 और iPad Pro 2024 लॉन्च हुए हैं. कंपनी इन्हें पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ लायी है और ये कंपनी के अब तक के सबसे पतले प्रोडक्ट हैं.

Apple iPad Air (2024) में M2 चिपसेट और iPad Pro (2024) में सबसे पावरफुल M4 चिपसेट गिया गया है. इसे Magic Keyboard और Apple Pencil Pro का सपोर्ट मिला है.

ऐपल ने iPad Air के प्रॉसेसर में AI का भी ध्यान रखा है. iPad Air को 4 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 11 इंच स्क्रीन की कीमत USD 599 और 13 इंच स्क्रीन की USD 799 है.

iPad Pro का 11 इंच मॉडल 5.3 मिमी स्लिम है. वहीं, 13 इंच मॉडल 5.1 मिमी पतला है. iPad Pro सुपर स्लिम डिजाइन के साथ आया है.

iPad Pro का 11 इंच मॉडल USD 999 का, जबकि 13 इंच मॉडल USD 1299 का है. वीडियो एडिटिंग के साथ ऑडियो एडिटिंग के नये फीचर्स देखने को मिलेंगे.

New iPad Pro में फाइनल कट प्रो का शानदार परफॉर्मेंस मिलेगा. यह 2X फास्टर होगा. इसमें फोकस, लाइव वीडियो और फाइनल कट कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे.

नया iPad Pro पुराने iPad Pro से 4 गुना फास्ट है. iPad Pro में Ultra Retina XDR Display मिलती है. इसमें मिलनेवाली M4 चिप M2 के मुकाबले 40 प्रतिशत फास्ट परफॉर्मेंस मिलेगी.