आईपीएल (IPL) 2021 के दूसरे सीजन में आज एमएस धोनी के चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है. इस सीजन के पिछले दो मुकाबले चेन्नई ने जरूर जीत लिए हैं, लेकिन स्टॉर बल्लेबाजों का खराब फॉर्म धोनी के लिए चिंता का कारण है.
रैना की एक समय सीएसके के स्टार बल्लेबाजों में जिसकी गिनती होती थी, वह आज फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस सीजन के दो मैचों में सुरेश रैना का प्रदर्शन कोइ खास नहीं रहा है. रितुराज गायकवाड़ काफी अच्छा खेल रहे हैं.
एस समय मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सुरेश रैना को टीम की रीढ़ मानी जाती थी. वे मुश्किल से मुश्किल समय में भी टीम को जीत की ओर ले जाते थे. वहीं अभी खराब फॉर्म से जूझ रहे रैना के लिए गेंदबाजों को झेलना कठिन हो रहा है.
रैना एमएस धोनी के चहेते भी हैं. कई मौकों पर दोनों की दोस्ती देखने को मिली थी. पिछले साल यूएई में आयोजित आईपीएल को बीच में छोड़कर रैना स्वदेश लौट गये थे. उसके बावजूद उन्हें टीम में जगह दी गयी है और वे प्लेइंग इलेवन में भी शामिल हैं.
जानकारों का कहना है कि एक समय जो रैना टीम की सबसे मजबूत कड़ी के रूप में जाने जाते थे, वह आज टीम की कमजोरी बन गये हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके रैना से अभी भी घरेलु श्रृंखलाओं में काफी उम्मीदें हैं.
दूसरे सीजन में मुंबई के खिलाफ खेले पहले मुकाबले में रैना ने केवल 4 रन बनाए. उन्होंने 6 गेंद का सामना किया और एक चौका जड़ा. रैना बोल्ट की गेंद पर राहुल चहर के हाथों कैच हुए. इस समय टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.
वहीं, दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रैना नॉटआउट रहे. हालांकि उन्होंने 10 गेंद में 17 रन ही बनाए. एमएस धोनी के साथ पार्टनरशिप में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ चेन्नई को जीत दिलायी. इस मैच में चेन्नई 6 विकेट से जीता था.