आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंग्लैंड से अच्छी खबर मिल रही है. यूएई पहुंची टीम के साथी खिलाड़ियों का इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद चेन्नई की टीम लंदन में अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हो रही होगी.
दरअसल इंग्लैंड में इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसमें चेन्नई के कई खिलाड़ी दोनों की ओर से खेल रहे हैं. टीम इंडिया की ओर से रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और चेतेश्वर पुजारा इस समय सीरीज में खेल रहे हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम में चेन्नई के खिलाड़ी मोइन अली और सैम कुरेन सीरीज में खेल रहे हैं. चेन्नई के खिलाड़ियों का इंग्लैंड में जलवा कायम है. यूएई में 19 सितंबर से आईपीएल की शुरुआत होगी. पहले ही मुकाबले में चेन्नई और मुंबई की टीमें आमने-सामने होंगी.
शार्दुल ठाकुर - टीम इंडिया की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक केवल दो मैच खेलकर 7 विकेट चटकाये हैं और टॉप गेंदबाजों की सूची में 8वें स्थान पर बने हुए हैं. जबकि ओवल की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाकर दो मैचों में कुल 117 रन बना लिया है. टॉप बल्लेबाजों की सूची में शार्दुल 11वें स्थान पर मौजूद हैं.
रविंद्र जडेजा - रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपने बल्ले से तो अब तक कुछ खास नहीं कर पाये, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने काफी प्रभावित किया है. जडेजा ने 4 मैचों में अब तक कुल 160 रन बनाये हैं और 6 विकेट भी चटकाये. ओवल में जडेजा ने काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया.
चेतेश्वर पुजारा - पुजारा के लिए इंग्लैंड सीरीज मिला जुला रहा है. पहले टेस्ट में नाकाम रहने के बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने वापसी की. उसक बाद हेडिंग्ले टेस्ट में 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उसके बाद ओवल में भी उन्होंने 61 रन की शानदार पारी खेली. सीरीज में अब तक पुजारा 227 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं.
मोइन अली - इंग्लैंड की ओर से मोइन अली ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाया है. अब तक उन्होंने 83 रन और 6 विकेट चटकाये हैं.
सैम कुरेन - सैम कुरेन के लिए सीरीज खास नहीं रहा है. जैसा की उन्होंने आईपीएल में अपने बल्ले और गेंद से प्रदर्शन दिखाया है, उसके अनुरूप भारत के खिलाफ सीरीज में उनका जलवा कायम नहीं रहा. 3 मैचों में अब तक कुरेन ने 3 विकेट और कुल 74 रन ही बना पाये.