टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 में इतिहास रच डाला है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो छक्का जड़ते ही रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपना 400वां छक्का पूरा कर लिया.
| pti photo
राजस्थान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 13 गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से 22 रन बनाये. रोहित शर्मा ने 400वां छक्का जड़कर एरोन फिंच के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. फिंच ने टी20 में 399 छक्के जमाये हैं.
| pti photo
टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्का जड़ने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है. गेल ने अब तक 1042 छक्के जमाये हैं. उसके बाद कीरोन पोलार्ड ने 758 छक्का जमाया है.
| pti photo
आंद्रे रसेल ने टी20 में 510 छक्का जमाया है. जबकि मैकुलम के नाम टी20 में 485 छक्के हैं. जबकि वॉटसन ने टी20 में 467 छक्के जमाये हैं. उसके बाद एबी डिविजियर्स ने 434 छक्के जमाये हैं.
| pti photo
आईपीएल में रोहित शर्मा अब तक 212 मैचों में 1 शतक और 40 अर्धशतक की मदद से 5593 रन बनाये हैं. आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने में मामले में रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं.
| pti photo
विराट कोहली 6235 रन बनाकर ऑईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. जबकि दूसरे स्थान पर शिखर धवन हैं. धवन ने अब तक 5698 रन बनाये हैं.
| pti photo