टी20 क्रिकेट में 397 छक्कों के साथ रोहित शर्मा के नाम इस प्रारूप में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. आईपीएल 2021 रविवार से फिर से शुरू हो रहा है. रोहित 400 छक्के का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
रोहित रविवार से मुंबई की कमान संभालेंगे और आईपीएल चार महीने के अंतराल के बाद वापसी करेगा. वे इस सीजन में दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेंगे. पांच बार की चैम्पियन टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर है.
मुंबई प्वाइंट टेबल में टॉपर्स दिल्ली कैपिटल्स, दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पीछे है जो वर्तमान में तीसरे स्थान पर हैं. मुंबई की इस बार जीत के साथ आईपीएल इतिहास में खिताबी जीत की हैट्रिक पूरी करने वाली पहली टीम बनने की उम्मीद है.
रोहित ने हाल ही में अपना अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा किया है और यूएई लेग के पहले मैच के लिए प्रशिक्षण पर वापस आ गया है. 34 वर्षीय शर्मा भी कुछ रन बनाने की उम्मीद कर रहे होंगे और उम्मीद है कि 400 छक्कों तक भी पहुंचेंगे.
क्रिस गेल सभी टी-20 प्रतियोगिताओं में 1042 छक्के लगाने वाले नंबर वन के खिलाड़ी हैं. कीरोन पोलार्ड अपने नाम 755 छक्के लगाकर दूसरे स्थान पर हैं. जबकि वेस्टइंडीज के एक अन्य आंद्रे रसेल ने अब तक 509 छक्कों के साथ शीर्ष तीन में जगह बनायी है.
ब्रेंडन मैकुलम (485), शेन वॉटसन (467), एबी डिविलियर्स (430) और एरोन फिंच (399) भी रोहित से आगे हैं. हालांकि, भारतीयों में, रोहित के अलावा केवल तीन बल्लेबाजों सुरेश रैना (324), विराट कोहली (315) और एमएस धोनी (303) ने 300 या अधिक छक्के लगाए हैं.
रविवार को मुंबई और चेन्नई के बीच जो मुकाबला होना है, वह बेहद ही रोमांचक होगा. दोनों ही टीमें सीजन 2 में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. वहीं प्लाइंट टेबल में शीर्ष पर काबिज होने का सपना भी होगा. अपने पहले मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई पर चार विकेट से जीत दर्ज की.