IPL 2021 : जीत के साथ रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने की वापसी, बताया क्या था प्लान

Prabhat khabar Digital

logo_app

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्य को 10 से भी कम ओवर में हराकर न केवल प्लेऑफ के लिए उम्मीदें बचा ली है, बल्कि अपना नेट रेट भी सुधार लिया है. एक और बचे मैच को ऐसे ही धमाकेदार तरीके से जीतकर मुंबई चौथे नंबर पर काबिज होना चाहेगा.

| Twitter

logo_app

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि उन्होंने जीत के लिए क्या प्लान बनाया था. शर्मा ने कहा कि उनकी टीम बेहतर रनरेट को ध्यान में रखकर इसी अंदाज में मैच जीतने के इरादे से उतरी थी.

| Twitter

logo_app

जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य मुंबई ने 8.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. अब वह 13 मैचों में 12 अंक लेकर प्लेआफ के चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ दौड़ में बनी हुई है.

| Twitter

केकेआर रनरेट के आधार पर चौथे स्थान पर है जबकि मुंबई इस जीत के बाद पांचवें स्थान पर है. दोनों को एक-एक मैच और खेलना है. रोहित ने जीत के बाद कहा कि हम यहां पूरे दो अंक लेने ही उतरे थे और रनरेट भी बेहतर करना था.

| Twitter

उन्होंने कहा कि हमारी शुरूआत अच्छी हुई थी जिससे काम आसान हो गया. खराब फॉर्म के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे ईशान किशन ने 25 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए.

| Twitter

रोहित ने कहा कि ईशान कुछ मैचों के बाद खेल रहा था और हम चाहते थे कि वह इस तरह की पारी खेले. उन्होंने कहा कि हम यही चाहते थे कि वह अपने शॉट्स खेले जो उसने किया.

| Twitter

उन्होंने प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों के बारे में कहा कि सभी टीमें एक दूसरे को हराने में सक्षम है. अच्छी बात यह है कि केकेआर हमसे पहले खेल रहा है तो हमें पता होगा कि क्या करना है.

| Twitter