IPL 2021: चोट से उबरे श्रेयस अय्यर जल्द दिखेंगे एक्शन में, पंत से दिल्ली की कप्तानी छिनना तय ?

Prabhat khabar Digital

logo_app

आईपीएल 2021 के दूसरे सत्र की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर है. नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और अपनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए पूरी तरह तैयार भी हैं.

| instagram

logo_app

अय्यर अपनी टीम के साथी खिलाड़यों से पहले ही यूएई पहुंच चुके थे, जहां वो करीब एक महीना पहले से ही अभ्यास में जुट गये हैं. उन्होंने बताया कि कंधे की सर्जरी के बाद जब वो उससे उबर रहे थे तो कई बार निराश भी हुए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज पूरी तरह फिट हो चुके हैं.

| instagram

logo_app

अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की टीम 2020 में पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी. इस साल स्थगित आईपीएल के पहले चरण के मैचों के दौरान वह चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे. उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने टीम का नेतृत्व किया.

| instagram

इधर अय्यर की वापसी के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी पर तलवार लटकने लगा है. अय्यर से भी जब पूछा गया कि क्या वो पंत की कप्तानी में खेलने के लिए तैयार हैं ? तो स्टार खिलाड़ी ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, पिछले दो वर्षों में हमने टीम को एक योद्धा में बदल दिया है. यह उस प्रणाली और प्रक्रिया से आया है जिसे हमने स्थापित किया था. मैं प्रबंधन का शुक्रिया करना चाहूंगा कि उन्होंने मेरी क्षमता पर भरोसा किया, जिससे मैं टीम के लिए योगदान दे सका.

| instagram

अय्यर ने कहा, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ने उन्हें एक बेहतर क्रिकेटर बनाया है. उन्होंने कहा, मैं अब चीजों, परिस्थितियों, खेल को अलग तरह से देखता हूं. इसने मेरे स्वभाव और एक कप्तान के रूप में मेरे प्रबंधन कौशल में सुधार किया है. रिकी पोंटिंग उस दौरान बहुत सहायक रहे हैं.

| instagram

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर के लिए आईपीएल 2021 में वापसी के साथ-साथ टी20 विश्व कप टीम पर भी नजर होगी. जहां टीम में जगह बनाने के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के साथ मुकाबला होगा.

| instagram

फिटनेस के बारे में पूछे जाने पर अय्यर ने बताया कि उन्होंने दो सप्ताह पहले पूरी मैच फिटनेस हासिल कर ली थी और इस समय वह अच्छी स्थिति में हैं. उन्होंने कहा, मैंने दो सप्ताह पहले शत प्रतिशत फिटनेस हासिल कर ली हैं. अब किसी तरह की कोई चिंता नहीं. मैं बहुत सहज, तरोताजा महसूस करता हूं और मेरी मानसिक स्थिति अच्छी है.

| instagram