Indian Premier League 2021 : आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज मनीष पांडे का एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पांडे लंबे-लंबे छक्के लगाते नजर आ रहे हैं.
लेकिन अभ्यास के दौरान पांडे ने एक छक्का ऐसा लगाया कि गेंद मैदान के बाहर चली गयी और झाड़ियों में गुम हो गयी. उसके बाद सभी खिलाड़ी टॉर्च जलाकर झाड़ियों में गेंद ढूंढ़ने लगते हैं.
झाड़ियों में गेंद ढूंढ़ते हुए हैदराबाद के खिलाड़ियों का वीडियो वायरल होने लगा. वीडियो को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
मजेदार बात तो यह है कि गेंद खुद मनीष पांडे ने ही खोजा. गेंद मिलने के बाद मनीष पांडे यह कहते नजर आ रहे हैं कि यह तरीका है गेंद को खोजने का.
हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 अच्छा नहीं रहा है. भारत में खेले गये आईपीएल 14 के पहले फेज में हैदराबाद की टीम ने 7 मुकाबले में केवल मैच जीता. एक जीत के साथ हैदराबाद की टीम प्वाइंट टेबल पर सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद है.
पहले चरण में मनीष पांडे का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था. पांच मैचों में 48.25 के औसत से 193 रन बनाये. पांडे को पहले चरण में स्लो बल्लेबाजी के लिए काफी ट्रोल भी किया गया था. 11 करोड़ रुपये खर्च कर हैदराबाद ने पांडे को अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें पहले चरण में दो मैचों में ड्रॉप भी करना पड़ा था.
गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में हैदराबाद का मुकाबला दिल्ली से 22 सितंबर को है. मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.