IPL 2021: एबी डीविलियर्स की वाइफ और धनश्री वर्मा ने एक साथ मनाया अपना बर्थडे, दुबई में ऐसे की पार्टी

Prabhat khabar Digital

logo_app

आईपीएल 2021 के दौरान धनश्री वर्मा ने यूएई में पति युजवेंद्र चहल के साथ जन्‍मदिन पर जमकर मस्‍ती की.

| फोटो - इंस्टाग्राम

logo_app

इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स ने भी उनका साथ निभाया.

| फोटो - इंस्टाग्राम

logo_app

धनश्री ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट से बर्थडे की पिक्‍चर शेयर की.

| फोटो - इंस्टाग्राम

युजवेंद्र चहल की पत्‍नी 27 सितंबर को 25 साल की हो गई हैं. वहीं एबी डीविलियर्स की वाइफ डेनियल ने भी अपना 34वां जन्मदिन मनाया.

| फोटो - इंस्टाग्राम

बता दें कि धनश्री के बर्थडे पर चहल ने अपने इंस्टाग्रम पोस्ट में उनको टैग कर कैप्शन में लिखा है कि जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार.

| फोटो - इंस्टाग्राम

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल इस समय IPL के लिए दुबई में हैं. जहां वाइफ धनश्री भी उनका और टीम का हौसला बढ़ा रही हैं.

| फोटो - इंस्टाग्राम

एबी डीविलियर्स ने भी अपनी वाइफ डेनियल को खास अंदाज में बर्थडे विश किया. उन्होंने डेनियल के साथ फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दी.

| फोटो - इंस्टाग्राम