आईपीएल 2024 में अबतक 24 मैच खेले जा चुके हैं, ऐसे में जब भारतीय और विदेशी बैटर्स की तुलना की जाती है, तो घरेलू शेर भारी मालूम पड़ते हैं. यहां यह भी गौर करने वाली बात है कि जो खिलाड़ी लिस्ट में दिख भी रहे हैं, वे हाई रेट वाले नहीं हैं.
बात अगर टाॅप टेन बल्लेबाजों की करें तो विराट कोहली ने अबतक सबसे अधिक 316 रन बनाएं हैं और उन्होंने पांच मैच खेले हैं.
दूसरे नंबर पर रियान पराग हैं, जिन्होंने पांच मैच खेलकर 261 रन बनाएं हैं. रियान पराग राजस्थान राॅयल्स के लिए खेलते हैं.
तीसरे स्थान पर शुभमन गिल हैं, जिसने छह मैच खे255 लकर रन बनाएं है, गिल गुजरात की तरह से खेलते हैं.
राजस्थान राॅयल्स के खिलाड़ी संजू सैमसन चौथे नंबर पर है और उन्होंने पांच मैच खेलकर 246 रन बनाएं हैं.
गुजरात के ही एक और खिलाड़ी साईं सुदर्शन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है और उन्होंने छह मैच में 226 रन बनाएं हैं.
हेनरिक क्लासेन इस लिस्ट में छठे नंबर पर है और उन्होंने पांच मैच में 186 रन बनाएं हैं. वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हैं और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी निकोलस पूरन टाॅप टेन की लिस्ट में सातवें नंबर पर है और उन्होंने चार मैच खेलकर 178 रन बनाएं हैं. वे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं.
टाॅप टेन रन स्कोरर की लिस्ट में हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने पांच मैच खेलकर 177 रन बनाएं हैं और वे लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम् दुबे इस लिस्ट में नौवें स्थान पर हैं, उन्होंने पांच मैच खेलकर 176 रन बनाएं हैं और उन्हें काफी खतरनाक बैट्समैन माना जाता है.
ट्रिस्टन स्टब्स टाॅप टेन की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलता और इसने पांच मैच खेलकर पांच मैच खेलकर 174 रन बनाएं हैं.