IPL 2024 : मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुका है, लेकिन 17वें सीजन में उसकी स्थिति इतनी खराब है कि वो प्ले आॅफ में पहुंचने के लिए भी संघर्ष कर रहा है.
शुक्रवार को वानखेड़े में खेले गए मुंबई इंडियंस और केकेआर के मुकाबले में मुंबई की टीम केकेआर के सामने कहीं भी नहीं टिकी.
हार के लिए जिम्मेदार कारणों में सबसे बड़ा कारण हार्दिक पांड्या की कप्तानी को बताया जा रहा है. पांड्या सही समय पर सही निर्णय नहीं कर पाए, ना ही उनका बल्ला चला.
मिचेल स्टाॅर्क की बेहतरीन गेंदबाजी ने मुंबई इंडियंस के हार की स्क्रिप्ट लिख दी, उन्होंने चार गेंद में तीन विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को ध्वस्त कर दिया. स्टाॅर्क ने कुल चार विकेट चटकाए.
वेंकटेश अय्यर ने केकेआर की पारी को संभाला और टीम के लिए शानदार 70 जोड़े, जिसकी वजह से केकेआर की टीम 169 तक के स्कोर पर पहुंची और मुंबई को पस्त कर दिया.
मुंबई इंडियंस के ओपनर इस मैच में नहीं चल पाए और ईशांत किशन अपने खराब फाॅर्म से एक बार फिर बाहर नहीं आ पाए. उन्होंने मात्र 13 रन बनाए
रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चलना भी मुंबई इंडियंस के हार की बड़ी वजह बना. रोहिश शर्मा कल के मैच में मात्र 11 रन ही बना पाए.