Sports

May 8, 2024

आईपीएल में मंगलवार को खेले गए मैच में राजस्थान राॅयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया.

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान की टीम को 20 रन से हरा दिया, राजस्थान को 222 रन का लक्ष्य मिला था.

राजस्थान की टीम आईपीएल में शानदार खेल दिखा रही है और अबतक उसने 11 मैच में से आठ जीते हैं और मात्र तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

राजस्थान की टीम अभी 16 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. केकेआर के पास भी 16 प्वाइंट ही है, लेकिन उसका रनरेट ज्यादा है इसलिए वो नंबर एक पर है.

राजस्थान की टीम दिल्ली से मुकाबला हारी, तो इसकी वजह संजू सैमसन का आउट होना है.

संजू सैमसन को एक विवादित फैसले में आउट दिया गया, जिसके बाद वे अंपायरों के साथ उलझ गए थे और मैदान छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे.

संभवत: इसी वजह से संजू सैमसन पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माने के तौर पर लगाया गया है.

आईपीएल ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले का दोषी बताकर उनपर जुर्माना लगाया है, जो  नियम 2.8 के तहत लेवल एक का अपराध है.

संजू सैमसन का कैच लेते वक्त फील्डर होप का पैर बाउंड्री से टकरा गया था.