mayanak-yadav_1712547241

SPORTS

APRIL 10, 2024

IPL 2024: ये युवा खिलाड़ी आईपीएल डेब्यू में मचा रहे हैं गदर

App logo
Abhishek_Sharma_in_IPL_2022

IPL 2024 में धमाल मचा रहे युवा खिलाड़ियों में पहला नाम SRH के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का है. अभिषेक ने 5 मैचों में दमदार स्ट्राइक रेट से 177 रन बनाए हैं.

App logo
09_04_2024-nitish_reddy_23693540

इस सूची में दूसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के नितीश रेड्डी है. जिसमें उनके बल्ले से 173.33 के स्ट्राइक रेट से 78 रन निकले हैं और दोनों ही मैचों में वह नाबाद रहे हैं.

App logo
travis-6-1712423205

इस सूची में तीसरे स्थान पर भारत के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव हैं. मयंक ने एलएसजी की ओर से अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 6 विकेट मिले हैं.

Angkrish-Raghuvanshi-KKR

इस सूची में चौथे स्थान पर केकेआर के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी हैं. अंगकृष ने 2 मैचों में 173.33 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.

378791.4

इस सूची में पांचवें स्थान पर युवा बल्लेबाज शशांक सिंह हैं. पंजाब के तरफ से खेलते हुए शशांक ने पांच पारियों में कुल  137 रन बनाए हैं.

ashutosh-sharma-1004_2024041209356

इस सूची में छठे स्थान पर आशुतोष शर्मा हैं. आशुतोष ने आईपीएल 2024 की दो पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाए हैं.