Sports
May 18, 2024
IPL 2024: विराट कोहली ने की इंपैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना
टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली ने आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना की है. इससे पहले रोहित शर्मा ने इसी तरह की प्रतिक्रिया दी थी.
विराट ने कहा कि मैं रोहित का समर्थन करता हूं. इससे खेल का संतुलन बिगड़ा है और कई लोगों को ऐसा लगता है, सिर्फ मुझे नहीं.’
इससे पहले रोहित ने कहा था, इससे ऑलराउंडर पर विपरीत असर पड़ेगा. क्रिकेट 11 खिलाड़ियों का खेल है, 12 का नहीं.
कोहली ने कहा, ‘गेंदबाजों को लग रहा है कि हम क्या करें. मैंने कभी ऐसा नहीं देखा जब गेंदबाज डरा हुआ हो कि हर गेंद पर 4 या 6 रन आएंगे.
विराट ने कहा, ‘एक अतिरिक्त बल्लेबाज के कारण पावरप्ले में मैं 200 प्लस के स्ट्राइक रेट से खेल रहा हूं.
विराट ने कहा कि मेरा मानना है कि क्रिकेट में इस तरह का दबदबा नहीं होना चाहिए. बल्ले और गेंद के बीच संतुलन होना चाहिए.
कोहली ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि जय शाह इसकी समीक्षा करेंगे और ऐसा निष्कर्ष
निकलेगा
कि खेल में संतुलन पैदा हो सके.
Read Next
Also Read-
IPL 2024 : पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस क्यों इस बार रह गई फिसड्डी?