विराट नहीं, IPL 2025 में एक पारी के ये हैं रियल चेजमास्टर्स ...  

Author: Rishika Poddar 

26/April/2025

IPL 2025 में अब तक एक पारी में चेज करते हुए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज.  

 Credit: Social Media

लिस्ट में पहला नाम SRH के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का है. SRH vs PBKS के मैच में 141 रन बनाके उन्होंने बाकी सभी को पीछे छोड़ दिया हैं. 

Credit: Social Media

लिस्ट में अगला नाम क्विंटन डिकॉक का है. KKR का यह खिलाड़ी KKR vs RR के मैच में 97 रन बनाकर दूसरे स्थान पर है. 

Credit: Social Media

तीसरे नंबर पर 97 रन के ही साथ जोस बटलर हैं. GT vs DC के मैच में धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया हैं. 

Credit: Social Media

चौथा स्थान DC के खिलाड़ी के.एल. राहुल का है, उन्होंने DC vs RCB के मैच में 93 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media

DC के खिलाड़ी करुण नायर DC vs MI के मैच में 89 रन बनाकर पाँचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 3 साल बाद IPL में वापसी की है. 

Credit: Social Media

वहीं MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा MI vs CSK के मैच में 76 रन के साथ इस लिस्ट मे छठें नंबर पर है. 

Credit: Social Media