भारत में जगुआर लैंड रोवर ने सबसे तेज और सबसे पावरफुल डिफेंडर एसयूवी लेकर आयी है. कंपनी ने डिफेंडर एसयूवी को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है.
Jaguar Land Rover | Jaguar Land Rover
V8 इंजन के साथ डिफेंडर एसयूवी के स्टैंडर्ड और कार्पेथियन एडिशन दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 1.82 करोड़ रुपये है.
Jaguar Land Rover | Jaguar Land Rover
नयी डिफेंडर 90 (3-डोर) और 110 (5-डोर) दोनों वर्जन में उपलब्ध है. नयी डिफेंडर एसयूवी को एक्सक्लूसिव बॉडी कलर दिया गया है. इस पर सैटिन प्रोटेक्टिव फिल्म लगायी गयी है.
Jaguar Land Rover | Jaguar Land Rover
डिफेंडर एसयूवी V8 में ट्विन टेलपाइप, एबोनी विंडसर ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री और अलकेन्टारा-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिये गये हैं. केबिन के अंदर नया कर्व्ड सेंटर 11.4-इंच टचस्क्रीन है.
Jaguar Land Rover | Jaguar Land Rover
एसयूवी में सुपरचार्ज्ड 5.0-लीटर V8 इंजन दिया गया है. यह जगुआर लैंड रोवर ग्रुप का सबसे शक्तिशाली इंजन है. यह 525 hp की पावर और 625 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Jaguar Land Rover | Jaguar Land Rover
डिफेंडर फैमिली की सबसे तेज एसयूवी नयी डिफेंडर 90 को शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मात्र 5.2 सेकंड लगता है. इसकी टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटे है.
Jaguar Land Rover | Jaguar Land Rover