जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए घातक आतंकवादी हमले में नौ लोगों की मौत हो गई है.
हमले में जान गंवाने वाले लोगों में से चार राजस्थान के निवासी थे, जिनमें दो वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है.
हमले में मारे गए तीन लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.
हमले में घायल हुए 41 तीर्थयात्रियों में से 10 लोगों को गोली लगी है. घायलों में अधिकतर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
आतंकवादियों ने रविवार शाम करीब छह बजकर 10 मिनट पर रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर गोलियां बरसाईं.
बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी और इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास हमला किया गया.
53 सीट वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई.
Read Next
Read Also : जम्मू-कश्मीर में बस पर आतंकी हमला, मृतकों में से चार राजस्थान और तीन यूपी के, जानें अबतक हुए कुछ बड़े हमलों के बारे में