Janmashtami Matki Designs: यहां देखें लड्डू गोपाल के माखन मटकी को सजाने के Unique डिजाइन

Shradha Chhetry

अगर आप इस जन्माष्टमी पर अपनी मटकी सजाने की योजना बना रहे हैं, तो हम इसमें आपकी कुछ मदद कर सकते हैं.

matki designs for janmashtami | pinterest

जन्माष्टमी पर आप माखन की मटकी को कई अलग-अलग तरीकों से सजा सकते हैं और कान्हा को खुश कर सकते हैं.

मटकी डिजाइन | pinterest

मटकी डिजाइन 

आप अपनी मटकी को पेंट कर सकते हैं. साथ पेंट से स्वास्तिक व ऊँ बना सकते हैं. ये मटकी बहुत ही खूबसूरत लगेगी.

पेंट कर सकते हैं | pinterest

पेंट कर सकते हैं

मोती और कलरफुल लेस का उपयोग कर आप मटकी सजा सकते हैं. साथ ही इसे लटकाने के लिए रस्सी को मोतियों से सजाकर इसका उपयोग कर सकते हैं.

कलरफुल लेस का उपयोग | pinterest

कलरफुल लेस का उपयोग

आप अपने मटके पर मोर भी बना सकते हैं. स्टोन और मोती से आप मोर बना सकते हैंं और फिनिशिंग के लिए आप मटके में मोर के पंख को चिपका सकते हैं.

मोर वाला डिजाइन | pinterest

मोर वाला डिजाइन

अगर आपको सिंपल डिजाइन पसंद है तो आप अपने मटके को अपने पसंदीदा रंग से कलर कर सकते हैं और आप इस पर इस तरह की आकृतियां बना सकते हैं.

सिंपल डिजाइन | pinterest

सिंपल डिजाइन

अगर आपके पास पहले से ही मटका है तो आप इसमें रुई भर कर माखन मटकी का रूप दे सकते हैं. साथ ही इसे मोतियों व मोर के पंख से सजा सकते हैं.

मटका डिजाइन | pinterest

मटका डिजाइन

आप अपनी मटकी सजाने के लिए टियारा का भी उपयोग कर सकते हैं. साथ ही शीशे से मटके को सजा सकते हैं. मटके के अंदर बांसुरी को सजाकर रख सकते हैं.

टियारा से सजाएं | pinterest

टियारा से सजाएं

मटके को ऊनी धागों से भी सजा सकते हैं. किसी एक रंग का धागा लेकर उसे मटके पर चिपका दें. इसके बाद धागे के ऊपर मोती व लेस व शीशे से काम कर सकते हैं.

ऊनी धागे का उपयोग | pinterest

ऊनी धागे का उपयोग

अपनी मटकी को सजाने के लिए आप लेस व पॉम-पॉम लटकन का उपयोग कर सकते हैं. मोतियों से भी इसे सजा सकते हैं.

पॉम-पॉम लटकन का उपयोग | pinterest

पॉम-पॉम लटकन का उपयोग

आप अपनी मटकी को कुंदन और मोतियों से सजा सकते हैं. ये सजावट आपके मटके को एक आकर्षक लुक देगा.

कुंदन और मोतियों से सजाएं | pinterest

कुंदन और मोती का उपयोग