रॉयल एनफील्ड बुलेट को भारत में 'शान की सवारी' कहा जाता है. यह क्रूजर बाइक देश में 65 सालों से राज कर रही है.
अब रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और इंटरसेप्टर 650 को टक्कर देने के लिए जावा पेराक क्रूजर बाइक मार्केट में आ गई है. बाइक बाजार में केवल एक ही स्टैंडर्ड वेरिएंट में उपलब्ध है.
इस क्रूजर बाइक में 334 सीसी लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 30.64 पीएस की पावर और 32.74 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 14 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 175 किलोग्राम है.
जावा की इस क्रूजर बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं.
ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट और रियर में 280 मिलीमीटर और 240 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक्स ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इस मोटरसाइकिल में स्पोक व्हील्स लगे हुए हैं, जिस पर 100/90-18 (फ्रंट) और 140/70-17 (रियर) ट्यूबलैस टायर लगाए गए हैं.
जावा पेराक बाइक में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्विन एग्ज़हॉस्ट, एनालॉग फ्यूल गॉज, पास स्विच, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, लो बैटरी इंडिकेटर और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
जावा पेराक की एक्स शोरूम प्राइस 2.14 लाख रुपये से शुरू होती है. बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, इंटरसेप्टर 650 और बेनेली इम्पीरियल 400 से है.