छठ महापर्व में बढ़ी मिट्टी के दीये और बर्तनों की डिमांड

Author: Mithilesh Jha

November 5/2024

छठ में मिट्टी के बर्तनों का अलग महत्व है. हाथी की भी बिक्री होती है.

नए सूप की कीमत इस बार 35jghS से 250 रुपए तक है.

छठ में छोटी-छोटी सामग्रियों की जरूरत होती है, जिसकी खूब बिक्री हो रही है.

नारियल छालटा 25 से 40 रुपए की दर से बिक रहे हैं.

छठ में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों के बाजर सज चुके हैं.

मिट्टी के दीये की भी व्रती जमकर खरीदारी कर रहे हैं.