हर जगह है खतरा ही खतरा! धनबाद में बिजली की तारों का जाल बना जी का जंजाल, नहीं है कोई देखने वाला

Nutan kumari

धनबाद में बिजली की वजह से कई हादसे हो चुके हैं. अपार्टमेंट में आग भी लग चुकी है. इसमें कई ने अपनी जान गवांयी है. बावजूद इसके बिजली के खतरों के प्रति यहां जिम्मेदार उदासीन हैं.

बिजली की तार | prabhat khabar

धनबाद शहर में कदम-कदम पर खतरा है. शहर के जर्जर खंभे व उलझे तारों की स्थिति को आप देख सकते हैं.

झाड़ियों से घिरा बिजली का तार | prabhat khabar

स्टील गेट में दोतल्ले दुकान की रेलिंग से बिजली का तार गुजारा गया है. कुछ ही फासले से गुजरते हैं ग्राहक व अन्य लोग, थोड़ी चूक हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है.

दुकान की रेलिंग को बना दिया बिजली तार का स्टैंड | prabhat khabar

कोला कुसमा मोड़ पर महीनों से बिजली के खंभा पर तार के बीच होर्डिंग का एक हिस्सा फंसा हुआ है. बारिश के इस मौसम में शॉर्ट सर्किट का खतरा बना रह रहा है.

बिजली तार में लहराता होर्डिंग का फटा हिस्सा | prabhat khabar

कार्मिक नगर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास बिजली के तारों को झाड़ियों ने घेर लिया है. यह स्कूल के बच्चों व बस के आने-जाने का रास्ता है. यहां दुर्घटना का खतरा बना रहता है.

बिजली के पोल में तारों का जंजाल | prabhat khabar

तारों का जंजाल | prabhat khabar

सिटी सेंटर के पास बिजली खंभे पर तारों का जंजाल है. इसमें कुछ केबल के भी हैं. कुछ साल पहले एक की जान भी गयी थी, पर कोई देखने वाला नहीं.

बिजली के पोल में तारों का जंजाल | prabhat khabar