रांची के जगन्नाथपुर में रथयात्रा की तैयारी पूरी, मौसीबाड़ी के सामने लें ब्रेक डांस झूला का आनंद

Mithilesh Jha

रांची के जगन्नाथपुर स्थित मौसीबाड़ी के ठीक सामने ब्रेक डांस झूला लगाया गया है.

रांची में रथ यात्रा की तैयारी. | Raj Verma

रथयात्रा 2023 के दौरान लगने वाले 15 दिवसीय मेले में तरह-तरह के झूले लगेंगे, जो लोगों को आकर्षित भी करेंगे.

रांची में रथ यात्रा की तैयारी. | Raj Verma

रथ मेला में बड़े-बड़े झूले भी लग रहे हैं. झूलों को तैयार किया जा रहा है, ताकि 20 जून को मेले के दिन लोग इसका आनंद ले सकें.

रांची में रथ यात्रा की तैयारी. | Raj Verma

रांची की सबसे बड़ी रथयात्रा के लिए तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. 19 जून को भगवान जगन्नाथ का नेत्रदान होगा.

रांची में रथ यात्रा की तैयारी. | Raj Verma

भगवान जगन्नाथ का रथ बनकर तैयार है. अब इसका रंग-रोगन करके अंतिम रूप दिया जा रहा है.

रांची में रथ यात्रा की तैयारी. | Raj Verma

रथ मेला घूमने आने वालों को नौका झूला का भी आनंद लेने का मौका मिलेगा.

रांची में रथ यात्रा की तैयारी. | Raj Verma