Technology

25 April, 2024

Jio लाया नया प्लान, 29 रुपये में पूरे महीने चलेगा Cinema

Reliance Jio ने JioCinema Premium नाम से नया प्लान शुरू किया है. यह प्लान 29 रुपये से शुरू है.

इस प्लान को लॉन्च कर रिलायंस ने Netflix और Amazon Prime को टक्कर देने की कोशिश की है.

अभी प्रमोशन पीरियड है, इसलिए इस प्लान की कीमत कम है. स्पेशल ऑफर खत्म होने के बाद यही प्लान 59 रुपये में मिलेगा.

इस नए JioCinema Premium प्लान में दर्शकों को एड फ्री कंटेंट देखने को मिलेगा. वीडियो की क्वालिटी 4के होगी. 

JioCinema Premium प्लान में वीडियो ऑफलाइन भी देखा जा सकता है. दर्शकों को एक्सक्लूसिव सीरीज, मूवीज देखने को मिलेंगी.

कंपनी ने फैमिली प्लान भी शुरू किया है, जो 89 रुपये महीने का है. प्रमोशन पीरियड के बाद यह प्लान 159 रुपये महीने में मिलेगा.

इस फैमिली प्लान में दर्शन 4 स्क्रीन चला सकते हैं. मौजूदा JioCinema Premium प्लान के ग्राहकों का प्लान अपग्रेड हो गया है.