Jio Phone Next, Cheapest Smartphone, Reliance Jio, Mukesh Ambani : जियो फोन नेक्स्ट को दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है. रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी में तैयार किया गया यह किफायती हैंडसेट भारत में 10 सितंबर से उपलब्ध होगा.
| ril
Jio Phone Next को लेकर कई तरह की बातें वायरल हो रही हैं. किसी रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Jio Phone Next को महज 500 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा और बाकी पैसे ईएमआई के तौर पर चुकाये जा सकेंगे.
| ril
Jio Phone Next पर किसी रिपोर्ट का दावा है कि इसको कीमत की महज 10 फीसदी राशि देकर खरीदा जा सकेगा. सारी रिपोर्ट्स में एक बात आम है कि Jio Phone Next की कीमत 5,000 रुपये से कम होगी.
| ril
Jio Phone Next के फीचर्स को लेकर आयी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें एंड्रॉयड 11 का गो एडिशन मिलेगा. फोन में 5.5 इंच की HD डिस्प्ले, क्वॉलकॉम QM215 प्रॉसेसर, 2-3 जीबी रैम और 16-32 जीबी स्टोरेज, ग्राफिक्स के लिए Adreno 308 GPU मिलेगा.
| ril
JioPhone Next में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. साथ ही, फोन में 4G VoLTE के साथ डुअल सिम सपोर्ट और 2500mAh की बैटरी मिलेगी. फोन में X5 LTE मॉडेम का सपोर्ट होगा और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v4.2, GPS मिलेगा.
| ril
Jio Phone Next के कैमरे के साथ गूगल लेंस का सपोर्ट और कई तरह के फिल्टर्स मिलेंगे. कैमरे के साथ पोट्रेट मोड भी मिलेगा. Jio Phone Next का गूगल असिस्टेंट आपके इशारे पर म्यूजिक प्ले करेगा और माय जियो एप भी ओपन करेगा.
| ril
जियो फोन नेक्स्ट को सभी तरह के सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे. फोन में फिजिकल बटन सिर्फ पावर और वॉल्यूम के लिए मिलेंगे. JioPhone Next में हॉटस्पॉट भी मिल सकता है.
| ril
JioPhone Next दो मॉडल में आ सकता है, जिनमें एक बेसिक होगा और दूसरा एडवांस. बेसिक मॉडल की कीमत 5,000 रुपये होगी और एडवांस की 7,000 रुपये. रिपोर्ट है कि ईएमआई के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंकों के साथ साझेदारी की गई है.
| ril