मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का नया स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) के ऑफिशियल लॉन्च (JioPhone Next official Launch) से पहले ही इसके फीचर (Feature) और स्पेसिफिकेशंस (Specifications) सामने आ गए हैं. JioPhone Next को Reliance Jio ने सर्च दिग्गज Google के साथ साझेदारी करके विकसित किया है.
| jio
Reliance Industries सबसे पहले जून में AGM के दौरान पेश किया गया था. हालांकि उस समय कंपनी ने JioPhone Next के फीचर्स और कीमत का खुलासा नहीं किया था, लेकिन JioPhone Next के ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इसके फीचर और स्पेक्स इंटरनेट पर सामने आ चुके हैं.
| jio
Cheapest 4G JioPhone Next: एक नये लीक ने आगामी किफायती स्मार्टफोन (Upcoming Cheapest 4G JioPhone Next) पर नये ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) के साथ-साथ प्रॉसेसर (Processor), डिस्प्ले रिजॉल्यूशन (Display Resolution) के साथ-साथ बहुत स्पेक्स (JioPhone Next Specs) के डीटेल्स का खुलासा किया है.
| jio
भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो, गूगल के साथ मिलकर बजट 4G स्मार्टफोन पर काम कर रही है. जियोफोन नेक्स्ट नाम के इस डिवाइस के बारे में कंपनी ने 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में जानकारी दी थी. इस डिवाइस को रिलायंस गणेश चतुर्थी के मौके पर 10 सितंबर को लॉन्च कर सकती है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा और एंड्रॉयड के खास वर्जन के साथ आयेगा.
| jio
जियो फोन नेक्स्ट में गूगल एंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा जो एंड्रॉयड 11 पर आधारित होगा. एंड्रॉयड गो की मदद से ग्राहक बेसिक एंड्रॉयड फोन का अनुभव ले पाएंगे. यहां उन्हें गूगल की सर्विस का भी ऐक्सेस मिलेगा जिसमें सॉफ्टेवयर अपडेट, गूगल असिस्टेंट और गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने की परमिशन होगी. यही नहीं, पॉपुलर गेम्स भी डाउनलोड करने का ऑप्शन है.
| jio
जियो फोन नेक्स्ट में क्वालकॉम की तरफ से लो एंड चिपसेट मिलेगा. लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, डिवाइस में क्वालकॉम QM215 प्लैटफॉर्म मिलेगा. इसमें 64 बिट सीपीयू और डुअल ISP सपोर्ट दिया जाएगा. फोन में 2 जीबी से कम रैम दिया जाएगा. वहीं, स्टोरेज के मामले में इसमें 32 जीबी और 64 जीबी का ऑप्शन मिल सकता है. साथ ही, इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट का भी ऑप्शन मिलेगा.
| jio
जियो फोन नेक्स्ट में सिंगल लेंस कैमरा मिलेगा, जो पीछे की तरफ लगा होगा. ये 13 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आयेगा. वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. डिफॉल्ट कैमरा ऐप गूगल कैमरा गो के साथ आएगा. कैमरा मॉड्यूल लो लाइट में भी आपको बेहतरीन फोटो देगा. वहीं, HDR मोड की मदद से यह अच्छे कलर और फोटो के डायनैमिक रेंज देगा.
| jio
रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन 5.5 इंच का डिस्प्ले के साथ आ सकता है. इसमें 1440X720 पिक्सल का HD रेजॉल्यूशन दिया जाएगा. इसकी बैटरी 3000 से 4000mAh के बीच हो सकती है. वहीं, फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया जाएगा. फोन में वाईफाई और ब्लूटूथ सपोर्ट भी दिया जाएगा. फोन की कीमत 3500 रुपये के आसपास हो सकती है.
| jio