मुकेश अंबानी को क्यों टालनी पड़ी जियोफोन की लॉन्च? दिवाली तक आयेगा जियो का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Prabhat khabar Digital

logo_app

JioPhone Next Launch Date : रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) पर किफायती स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट की लॉन्चिंग का ऐलान किया था. लेकिन अब इसे दिवाली पर पेश किया जाएगा.

| jio

logo_app

जियोफोन नेक्स्ट की लॉन्च में देरी के पीछे की वजह ग्लोबल मार्केट में सेमीकंडक्टर (Semiconductor) की कमी को बताया जा रहा है. ऐसे में बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में आने में अभी समय लगेगा.

| jio

logo_app

जियो फोन नेक्स्ट का ऐलान जून में आयोजित हुई 44वीं रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM के दौरान किया गया था. रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी के तहत बनाए जा रहे है इस 4G स्मार्टफोन को बेहद किफायती बताया जा रहा है.

| jio

मेड इन इंडिया फोन जियोफोन नेक्स्ट को जियो (Jio) और गूगल (Google) की साझेदारी में विकसित किया गया है. दोनों कंपनियों ने जियोफोन नेक्स्ट में सुधार के लिए सीमित यूजर्स के साथ परीक्षण शुरू कर दिया है.

| jio

जियो फोन नेक्स्ट अल्ट्रा-अफॉर्डेबल 4जी स्मार्टफोन सिंगल रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में आ सकता है. फोन 2GB और 3GB रैम के दो ऑप्शन के साथ सामने आ सकता है.

| jio

Jio Phone Next एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा. जियोफोन नेक्स्ट शानदार कैमरा और एंड्रॉयड अपडेट को सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही, फोन में 16 जीबी या 32 जीबी eMMC 4.5 स्टोरेज दी जा सकती है.

| jio

जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 3500 से 4000 रुपये के रेंज में हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन ग्राहकों को 10 प्रतिशत के डाउनपेमेंट और बाकी रकम EMI पर उपलब्ध कराया जा सकता है.

| jio

जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 3500 से 4000 रुपये के रेंज में हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन ग्राहकों को 10 प्रतिशत के डाउनपेमेंट और बाकी रकम EMI पर उपलब्ध कराया जा सकता है.

| jio