पर्यटकों के लिए स्वर्ग है बिहार का ये जिला, मन मोह लेगी यहां की खूबसूरती

Author: Anand Shekhar

06/December/2024

बिहार का कैमूर जिला प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां की हरी-भरी वादियां किसी का भी मन मोह लेंगी. 

कैमूर हिल्स बिहार की सबसे खूबसूरत पहाड़ियों में से एक है. यहां आपको कई झरने, नदियां और घने जंगल देखने को मिलेंगे.

दुर्गावती नदी पर बना करमचट बांध बहुत खूबसूरत है. यह पर्यटन स्थल होने के साथ सिंचाई के लिए भी उपयोगी है.

करकटगढ़ जलप्रपात में मुगल और ब्रिटिश मगमच्छ के शिकार के लिए आते थे. 

तेलहर कुंड एक प्राचीन कुंड है जो अपनी धार्मिक मान्यताओं के लिए जाना जाता है.

कैमूर पहाड़ी की तलहटी में स्थित दुर्गावती जलाशय का प्राकृतिक सौन्दर्य अत्यंत आकर्षक है.

पटना से कैमूर की दूरी करीब 200 किलोमीटर है. सड़क मार्ग से यहां पहुंचने में आपको 4 से 4.5 घंटे का समय लगेगा.