कल्पना मुर्मू के साथ बालाजी की शरण में हेमंत सोरेन
Author: Mithilesh Jha
20/December/2024
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए तिरुपति पहुंचे.
उनके साथ पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन भी थीं. दोनों ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बाबाधाम और महाकालेश्वर के बाद बालाजी की शरण में पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन.
13 दिसंबर को देवघर जाकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की थी.
16 दिसंबर को उज्जैन में महाकाल की कल्पना सोरेन के साथ पूजा की.
21 दिसंबर को हेमंत सोरेन पत्नी के साथ तमिलनाडु के तिरुपति पहुंचे.
यहां उन्होंने बालाजी और पद्मावती अम्मावरी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की.
एक्स पर हेमंत सोरेन ने लिखा, ‘ॐ नमो नारायणाय, ॐ नमो वेंकटेशाय.’
Also Read
ये हंसी वादियां, ये खुला आसमां... : स्मृति में कैद करें सुकून के पल
Also Read
ये हंसी वादियां, ये खुला आसमां... : स्मृति में कैद करें सुकून के पल
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें