कमला हैरिस का भारत से नाता है.
Author: Amitabh Kumar
23 July/2024
कमला हैरिस का ननिहाल तमिलनाडु के थुलसेंद्रपुरम गांव में है.
बाइडेन की घोषणा के बाद थुलसेंद्रपुरम में जश्न का माहौल है.
गांव के लोग कमला हैरिस की उपलब्धि से बहुत खुश हैं.
20 अक्तूबर, 1964 को कमला हैरिस का जन्म हुआ था.
हैरिस की मां श्यामला गोपालन 1960 में भारत के तमिलनाडु से बर्कले पहुंची थीं.
हैरिस के पिता डोनाल्ड जे हैरिस 1961 में ब्रिटिश जमैका से बर्कले आये थे.
Also Read: Donald Trump Firing : ‘कुछ तो गड़बड़ है’, गोली चलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का दिमाग दौड़ा
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें