महंगी कार से आलीशान वैनिटी वैन तक, इन लग्जरी चीजों के मालिक हैं कपिल शर्मा, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

logo_app

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा के साथ लौट आये हैं. वो अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं.

kapil sharma | instagram

logo_app

वो अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ और दोनों बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कपिल शर्मा अक्सर अपनी फैमिली के साथ तसवीरें शेयर करते रहते हैं.

kapil sharma | instagram

logo_app

कपिल शर्मा के पास Mercedes Benz S-350 लिमिटेड एडिशन है जिसकी कीमत तकरीबन 1.2 करोड़ रुपये है.

kapil sharma | instagram

कपिल ने 2013 में रेंज रोवर खरीदी थी जिसकी कीमत 60-65 लाख रुपए थी.

kapil sharma | instagram

उनके पास एक रॉयल बुलेट क्लासिक 500 भी है जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपये भी है.

kapil sharma | instagram

वो अंधेरी के डीएचएल एनक्लेव में एक आलीशान फ्लैट में रहते हैं. नौंवी मंजिल पर स्थित उनका ये बंग्ला 15 करोड़ रुपये का है.

kapil sharma | instagram

मुंबई के अलावा कपिल शर्मा के पास पंजाब में भी फार्महाउस है. उनके इस फार्महाउस का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ये किसी पैलेस से कम नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत तकरीबन 25 करोड़ रुपये है.

kapil sharma | instagram

कपिल शर्मा के पास एक शानदार वैनिटी वैन भी है जिसकी कीमत 5.5 करोड़ रुपये है. कपिल ने खुद इसकी तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वो कई बार अपनी वैनिटी वैन की वजह से वो चर्चा में रहती हैं.

kapil Sharma | instagram