Kapil Sharma की भूरी शार्ट ड्रेस में दिखी बेहद ग्लैमरस, क्रिसमस पर दोस्तों के साथ किया जमकर धमाल, PICS

Prabhat khabar Digital

logo_app

सुमोना चक्रवर्ती

टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

Sumona Chakravarti | instagram

logo_app

सुमोना चक्रवर्ती शार्ट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही है. एक्ट्रेस ने सांता टोपी भी लगाया है और उनके चेहरे पर एख बड़ी सी मुस्कान है.

Sumona Chakravarti | instagram

logo_app

सुमोना क्रिसमस ट्री के पास बैठकर पोज देती हुई नजर आ रही है. इन फोटोज पर फैंस ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे है.

Sumona Chakravarti | instagram

सुमोना ने क्रिसमस अपने दोस्तों के साथ मनाया और ये सारी तसवीरें फैंस के साथ शेयर किया है. इस फोटो में सारे लोग काफी हैप्पी दिख रहे है.

Sumona Chakravarti | instagram

सुमोना की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, कब से आपके फोटो का इंतजार था. एक दूसरे यूजर ने लिखा, फाइनली आप वापस आ गई. कुछ यूजर्स ने फोटो पर फायर इमोजी बनाया.

Sumona Chakravarti | instagram

सुमोना चक्रवर्ती द कपिल शर्मा शो में भूरी के रोल में दिखती हैं. इस किरदार से वो आज घर- घर में पहचानी जाती है.

Sumona Chakravarti | instagram

सुमोना ने 'कसम से' से टीवी पर डेब्यू किया था और इसके बाद वो 'डिटेक्टिव डॉल', 'सुन यार चिल मार' कस्तूरी सहित कई शोज में काम कर चुकी है.

Sumona Chakravarti | instagram