कॉमेडियन कपिल शर्मा आज कॉमेडी के बादशाह कहे जाते हैं. उनके शो द कपिल शर्मा शो को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. इस शो ने अब तक 500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कपिल ने इस शो की शुरूआत कैसे की. आएये जानते है, इसके पीछे की दिलचस्प कहानी.
Kapil Sharma | instagram
कपिल शर्मा ने हाल ही में इस शो और अपने पुराने दिन को लेकर कई खुलासे किए. कपिल ने बताया कि उन्हें एक बार शो झलक दिखला जा की होस्टिंग के लिए बुलाया गया था. उन्होंने हामी भर दी.
Kapil Sharma | instagram
बाद में जब शो के सिलसिले में बीबीसी स्टूडियों पहुंचे, तो मेकर्स ने उन्हें देखकर कहा, 'आप बहुत मोटे हैं, वजन थोड़ा कम करो'
Kapil Sharma | instagram
जिसके बाद मैनें चैनल को इसकी जानकारी दी. चैनल ने फोन करके कहा, कि लड़का अच्छा है, जल्द ही वह अपना मोटापा भी कम कर लेगा.
Kapil Sharma | instagram
इसी दरमियान कपिल शर्मा के दिमाग में कॉमेडी शो शुरू करने का विचार आया और उन्होंने यह आइडिया चैनल को बताया. जिसके चैनल ने एक पिच तैयार करके देने को कहा.
Kapil Sharma | instagram
मैं घर गया और गहनता से सोचा, जिसके बाद मैंने उन चीजों के बारे में सोचा, जिसमें मैं अच्छा कर सकता था. मुझे स्टैंडअप, स्टेज कॉमेडी, कॉस्टयूम कॉमेडी करना पसंद था. मैंने इन सभी चीजों को एक साथ प्लान किया और एक शो का आधार बना लिया.
Kapil Sharma | instagram
जिसके बाद चैनल को आइडिया अच्छा लगा और इस शो की शुरूआत हुआ. आज यह शो दर्शकों को बेहद पसंद है. अभी शो का तीसरा सीजन चल रहा है.
Kapil Sharma | instagram