Karwa Chauth 2021: कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस बार करवा चौथ का त्योहार 24 अक्टूबर (रविवार) को है.
Karwa Chauth 2021 | प्रभात खबर
करवा चौथ को लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में गजब उत्साह देखा जा रहा है. कोरोना के डर के बीच लोग गाइडलाइंस को मानते हुए खरीदारी कर रहे हैं.
Karwa Chauth Moon Timing | प्रभात खबर
खासकर महिलाओं के बीच रविवार तक मेहंदी लगवाने का जबरदस्त क्रेज दिखा. करवा चौथ को सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.
Karwa Chauth Moon Rising Time | प्रभात खबर
करवा चौथ को पार्वती, भगवान शिव, गणेश, भगवान कार्तिकेय समेत चांद की पूजा की जाती है. करवा चौथ के व्रत में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पति के हाथों पारण किया जाता है. इसके बाद व्रत पूर्ण माना जाता है.
Karwa Chauth Photos | प्रभात खबर
<strong><ins>करवा चौथ शुभ मुहूर्त 2021 </ins></strong> करवा चौथ:- रविवार 24 अक्टूबर चतुर्थी तिथि प्रारंभ:- अक्टूबर 24, (03:01 बजे सुबह) चतुर्थी तिथि समाप्त:- अक्टूबर 25 (05:43 बजे सुबह)
Karwa Chauth Images | प्रभात खबर
करवा चौथ की रात व्रत खोलने के पहले चांद देखना काफी महत्वपूर्ण है. बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चांद देखने को टाइम अलग-अलग है.
Karwa Chauth Wishes Photos | प्रभात खबर
<strong><ins>उत्तर प्रदेश में चांद देखने की टाइमिंग </ins></strong> लखनऊ:- 07.56 मिनट आगरा:- 08.07 मिनट अलीगढ़:- 08.06 मिनट मेरठ:- 08.05 मिनट नोएडा:- 08.07 मिनट गोरखपुर:- 07.47 मिनट मथुरा:- 08.08 मिनट बरेली:- 07.59 मिनट
यूपी करवा चौथ | प्रभात खबर