Karwa chauth 2021 : करवा चौथ 24 अक्टूबर को है। इसके लिए महिलाएं अभी से तैयारियों में जुट गई हैं। इस व्रत पर सबसे खास होती है महिलाओं की हाथों पर रची खूबसूरत मेहंदी. यहां देखें इस साल करवा चौथ पर मेहंदी के कौन-कौन से डिजाइन रहेंगे टॉप डिमांड पर.
karwa chauth mehndi | Instagram
करवा चौथ व्रत से एक दिन पहले महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी रचाती हैं। मेहंदी का रंग डार्क हो तो यह बहुत शुभ माना जाता है. इस व्रत के लिए मेहंदी डिजाइन का सेलेक्शन महिलाएं बहुत ही उत्साह के साथ करती हैं.
karwa chauth mehndi | Instagram
फूल-बेल वाली मेहंदी डिजाइन लहंगा, साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं। फ्लावर पैटर्न वाले ड्रेस के साथ इस तरह के डिजाइन की मेहंदी का कोई जवाब नहीं.
karwa chauth mehndi | Instagram
हाथों में भरी-भरी मेहंदी नई-नवेली युवतियां जिनकी इसी साल शादी हुई है उनके लिए खास है। इस तरह के मेहंदी डिजाइन बनवाने के लिए अधिक समय देने की जरूरत है.
karwa chauth mehndi | Instagram
ये स्पेशल करवा चौथ पैटर्न मेहंदी हाथों पर रचने के बाद बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है. इस तरह के डिजाइन लगाने के बाद मेहंदी का रंग खिल कर रचता है. यह डिजाइन सिर्फ करवा चौथ के लिए ही महिलाएं सेलेक्ट करती हैं.
karwa chauth mehndi | Instagram
करवा चौथ के लिए हाथों पर भरे-भरे डिजाइन वाली यह मेहंदी ज्यादातर महिलाओं को पसंद आती है. इस डिजाइन की मेहंदी अन्य डिजाइन की तुलना में जल्दी और आसानी से लग जाती है. रचने के बाद हाथों पर बहुत खूबसूरत लगती है.
karwa chauth mehndi | Instagram