पहली बार कर रहीं हैं करवा चौथ का व्रत, तो जानें जरूरी उपाय

Author: Shaurya Punj

17 October/2024

करवा चौथ व्रत को बेहद ही शुभ माना गया है. इस व्रत को करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है और दांपत्य जीवन भी खुशहाली आती है

करवा चौथ इस बार यह 20 अक्टूबर, 2024 दिन रविवार को मनाया जाएगा.

 करवा चौथ  में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. साथ ही सौभाग्य प्राप्ति की कामना से पूजा-पाठ करती हैं. 

इसके साथ ही करवा चौथ  व्रत में छलनी से पति का चेहरा देखने का खास विधान है.

भूलकर भी तामसिक चीजों का सेवन एक दिन पहले न करें. व्रत से पहले नींबू पानी पिएं.

लहसुन, प्याज को खाने में गलती से एक दिन पहले और एक दिन बाद शामिल न करें. इससे व्रत खंडित हो सकता है.

करवा चौथ के दिन चांद निकलने का समय 20 अक्टूबर को रात 7 बजकर 54 मिनट पर होगा.