Katrina Vicky Mehndi: विक्की कौशल संग कैटरीना कैफ ने मेहंदी में जमकर किया डांस, देखें तसवीरें

Prabhat khabar Digital

logo_app

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तसवीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया हैं. ये सारी फोटोज बेहद खूबसूरत है.

Katrina kaif and Vicky kaushal Mehndi | instagram

logo_app

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी मेहंदी की फोटोज कुछ देर पहले ही शेयर की हैं, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस तसवीर में कपल भांगड़ा वाला स्टेप करते दिख रहे है.

Katrina kaif and Vicky kaushal Mehndi | instagram

logo_app

विक्की कौशल घुटनों पर बैठकर कैटरीना कैफ के लिए परफार्म करते दिख रहे है. विक्की के हाथ में फूल दिख रहे है और उनके आस- पास कई सारे गेस्ट भी मौजूद है.

Katrina kaif and Vicky kaushal Mehndi | instagram

कैटरीना कैफ बैकलेस चोली में बेहद स्टनिंग लग रही है. कैट के हाथों में विक्की के नाम की मेहंदी लगी है. इस तसवीर में वो अपने दोस्तों के साथ काफी खुश लग रही है.

Katrina kaif and Vicky kaushal Mehndi | instagram

कैटरीना कैफ अपने सास श्याम कौशल के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. बता दें कि श्याम के साथ कैट फिल्मों में पहले काम कर चुकी है. श्याम कौशल एक एक्शन डायरेक्टर है.

Katrina kaif and Vicky kaushal Mehndi | instagram

अपने दूल्हे के साथ कैटरीना कैफ डांस करने का मौका कैसे छोड़ सकती हैं. इस फोटो में दोनों जमकर डांस करते नजर आ रहे है. तसवीरों पर सेलेब्स खूब सारे कमेंट्स कर रहे है. साथ ही फैंस की नजरें फोटोज से हट ही नहीं रही.

Katrina kaif and Vicky kaushal Mehndi | instagram

विक्की कौशल औऱ कैटरीना कैफ ने सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. अब कपल मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले है.

Katrina kaif and Vicky kaushal Mehndi | instagram